सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 52 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज

20240528 125616 scaled
Spread the love
6 / 100

सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में 52 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज

एक डीसीएम में इवीएम लदे होने की सूचना पर समर्थको ने किया था हंगामा

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में शनिवार को लोकसभा के बाद मतदान पेटिका जमा करने की प्रक्रिया के दौरान कुछ सपा समर्थकों ने ईवीएम बदलने के आरोप में हंगामा किया था। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप मे 52 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान पेटी का जमा करने की प्रक्रिया शाम 6 बजे विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में शुरू की गई थी। इसी दौरान एक डीसीएम पर अतिरिक्त इवीएम लदे होने की खबर से समाजवादी पार्टी के समर्थकों में आक्रोश उतपन्न हो गया था समर्थकों ने इवीएम के साथ छेड़छाड़ और बदलने के आरोप में शनिवार रात हंगामा किया था। पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 50 अज्ञात और दो नामजद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और कानून को हाथ में लेने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदान पेटिका जमा करने की प्रक्रिया के दौरान समर्थकों द्वारा सरकारी काम में अवरोध उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है कार्रवाई की जा रही है।