नशीला पदार्थ सुंघाकर आटो रिक्शा व नगदी लेकर बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोईरिडीहा चौराहे के पास ऑटो चालक से ऑटो रिक्शा और नगदी रुपए लूटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सवारी के रूप में बैठे बदमाश ने नशीला पदार्थ सूंघाकर वारदात को अंजाम दिया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चकगोपालपुर गांव निवासी मोहम्मद सलीम का पुत्र मोहम्मद सोहराब ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। रोज की तरह सोमवार रात जब वह ऑटो रिक्शा लेकर जौनपुर से घर की तरफ आ रहा था इसी दौरान उसे कुछ अज्ञात बदमाश सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर तिराहे के पास रोक लिया और खेतासराय तक चलने को कहा सोहराब अज्ञात बदमाशों को सवारी समझकर ऑटो रिक्शा पर बैठा लिया और जैसे ही सोहराब कोईरिडीहा बाजार के पास पहुंचा ही था कि सवारी के रूप में बैठे बदमाशों ने उसे कुछ नशीले पदार्थ सूंघा दिया जिसके चलते वह बेहोश हो गया और उसे सड़क किनारे फेक कर ऑटो रिक्शा,मोबाइल व कुछ नगदी रुपए लेकर घटनास्थल से फरार हो गए,मंगलवार भोर में करीब 3 बजे जब सोराब को होश आया तो वह हैरान रह गया जब अपनी जेब देखा तो नगदी रुपए व मोबाइल फोन भी गायब था। आनंन-फानन में वह घर पहुंच कर अपनी आपबीती परिजनों को सुनाया, मंगलवार सोराब ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर मामले की जांच पड़ताल की गुहार लगाई थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।