बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग: खेत में खड़ी फसल हुई खाक,
बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग: खेत में खड़ी फसल हुई खाक,
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
खेत में खड़ी फसल हुई खाक, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
जौनपुर।
विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर आग लगने का कारण बन गई। विद्युत ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव निवासी किसान राजकुमार विश्वकर्मा का 15 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसी तरह गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। अन्यथा आसपास के दूसरे खेतों को भी आग अपने जद में ले लेती।
बतादे कि शुक्रवार दोपहर में किसान राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र राजाराम विश्वकर्मा के खेत में लगा ट्रांसफार्मर द्वारा 15 बिस्वा गेहूं की फ़सल जलकर राख हो गया। इससे पहले भी इनके खेत में आग लगी थीं फ़सल काफ़ी जल गए थे। आज दोपहर में फिर ट्रांसफार्मर से आग लग गई। और 15 विश्वा गेहूं का पूरा फ़सल जलकर खाक हो गया। आग लगने का मुख्य कारण खेत में लगा ट्रांसफार्मर बताया जा रहा है। फसल जलकर राख होने से किसान राजकुमार विश्वकर्मा के पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि इस फसल से मेरे परिवार का भरण पोषण होता था और यह आग लगने से पूरा सपना राख में मिल गया।